चंडीगढ़. पंजाब सरकार द्वारा चाइना डोर के खतरे को देखते हुए इसे पूरी तरह से राज्य में प्रतिबंधित कर तो दिया है, लेकिन इसके बाद भी कई दुकानदार हैं जो इसे बेचते आ रहे हैं। चाइना डोर अब भी बच्चों के पास काफी देखा जा रहा है, जिसे रोकने के लिए अब पुलिस ने छापेमार कार्यवाही की है। इन सबके बाद यह भी पता लगाने की कोशिश की गई है की आखिर यह डोर प्रतिबंध के बाद भी कहां बिक रही है।
चाइना डोर लोगों के लिए बेहद घातक साबित हुई है। आए दिन लोग इसके कारण दुर्घटना का शिकार हुए है, यही कारण है की पंजाब में इसे पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। ऐसे में थाना डिवीजन नं. 3 की पुलिस के हाथ कामयाबी लगी हुई है। पुलिस ने इकहरी पुली के पास नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान पुलिस ने बच्चों को पकड़ा जिनके पास से 12 गट्टू चाइना डोर बरामद हुई। ए.सी.पी. नार्थ दमनवीर सिंह के नेतृत्व में यह उक्त कार्रवाई की गई है।
थाना प्रभारी ने बच्चों के माता-पिता को सख्त चेतावनी दी है कि बच्चों को चाइना डोर का इस्तेमाल करने से रोके। पुलिस ने कहा कि चाइना डोर से लोग घायल हो रहे हैं। कई घटना तो इतनी दर्दनाक रही है की उसमें लोगों के गले और आंख में गंभीर चोट आई है।
- ‘मां को छठी मइया ने अपने पास बुला लिया’, शारदा सिन्हा की मौत से टूटा बेटे अंशुमान का दिल, लालू-तेजस्वी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
- अंबेडकर अस्पताल में आग लगने की घटना में मरीज और डॉक्टर सुरक्षित, स्वास्थ्य मंत्री ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई बहू, सास को ईंट से कुचलकर उतारा मौत के घाट, पुलिस को गुमराह करने इन पर लगाया आरोप
- महिला विधायक का अनोखा अंदाज: बुलडोजर पर सवार होकर मेला देखने पहुंचीं, VIDEO VIRAL
- ‘पहिले-पहिले हम कइनी छठ माई बरती तोहार…’, अमर हुईं पद्मभूषण शारदा सिन्हा, PM मोदी और सीएम नीतीश ने जताया दुख