
चंडीगढ़. पंजाब सरकार द्वारा चाइना डोर के खतरे को देखते हुए इसे पूरी तरह से राज्य में प्रतिबंधित कर तो दिया है, लेकिन इसके बाद भी कई दुकानदार हैं जो इसे बेचते आ रहे हैं। चाइना डोर अब भी बच्चों के पास काफी देखा जा रहा है, जिसे रोकने के लिए अब पुलिस ने छापेमार कार्यवाही की है। इन सबके बाद यह भी पता लगाने की कोशिश की गई है की आखिर यह डोर प्रतिबंध के बाद भी कहां बिक रही है।
चाइना डोर लोगों के लिए बेहद घातक साबित हुई है। आए दिन लोग इसके कारण दुर्घटना का शिकार हुए है, यही कारण है की पंजाब में इसे पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। ऐसे में थाना डिवीजन नं. 3 की पुलिस के हाथ कामयाबी लगी हुई है। पुलिस ने इकहरी पुली के पास नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान पुलिस ने बच्चों को पकड़ा जिनके पास से 12 गट्टू चाइना डोर बरामद हुई। ए.सी.पी. नार्थ दमनवीर सिंह के नेतृत्व में यह उक्त कार्रवाई की गई है।
थाना प्रभारी ने बच्चों के माता-पिता को सख्त चेतावनी दी है कि बच्चों को चाइना डोर का इस्तेमाल करने से रोके। पुलिस ने कहा कि चाइना डोर से लोग घायल हो रहे हैं। कई घटना तो इतनी दर्दनाक रही है की उसमें लोगों के गले और आंख में गंभीर चोट आई है।
- ‘5 लाख रुपये दो’, ASI पर रिश्वत मांगने का आरोप, शिकायत लेकर SP दफ्तर पहुंचा युवक, ये है पूरा मामला
- ‘यमदूत’ बनकर दौड़ी बस: खड़ी बस से जा भिड़ी रोडवेज की BUS, 1 की मौत, 8 यात्री हुए घायल
- बेरहम शिक्षिका! महिला टीचर पर दूसरी कक्षा के छात्र को जानवरों की तरह पीटने का आरोप, पिता ने कहा- खेत से स्कूल पहुंचा तो…
- खुशखबरी: होली पर दिल्ली से बिहार लौटने वालों के लिए बड़ी खबर, वंदे भारत समेत चलेंगी ये 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें ट्रेन का समय और रूट
- Raipur News : होली से पहले होटलों में खाद्य विभाग की दबिश, जांच में दो सैंपल मिले अमानक