बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Sitaare Zameen Par) अब यूट्यूब रिलीज हो गई है. इसे पे-पर-व्यू मॉडल के तहत यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. वहीं, अब फिल्म के यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद भी एक्टर आमिर खान ने अपने फैंस से मांफी मांगी है.

आमिर खान ने ग्लिच के लिए मांगी माफी

बता दें कि एप्पल डिवाइस यूजर्स को फिल्म की बताई गई कीमत से ज्यादा रेंट दिखा रहा है, जिसके लिए अब आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते फैंस से मांफी मांग लिया है. इस पोस्ट में उन्होंने दर्शकों से माफी मांगते हुए भरोसा दिलाया है कि टीम इस गड़बड़ी को जल्द ठीक करने में लगी है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

आमिर खान प्रोडक्शन्स ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा- ‘हम दिल से माफी मांगते हैं. हमें हाल ही में जानकारी मिली कि एप्पल डिवाइस पर फिल्म की कीमत ज्यादा दिखाई दे रही है. हम इसे जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.’

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

जून में हुई थी रिलीज

बता दें कि आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Sitaare Zameen Par) 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दर्शकों ने इस फिल्म का काफी प्यार दिया था. वहीं, अब यूट्यूब पर इसे लाकर आमिर खान (Aamir Khan) ने एक बार फिर डिजिटल माध्यम से समाज के बड़े वर्ग तक सिनेमा पहुंचाने का प्रयास किया है. इस फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’souza) मुख्य भूमिका में नजर आए हैं, जबकि उनके साथ दस नए उभरते कलाकारों ने भी अभिनय किया है.