संदीप सिंह ठाकुर, मुंगेली. गरीबों से बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद भी सेल्समैन राशन नहीं दे रहा. सेल्समैन गरीबों का हक मार रहा है. गांव के लोग सीधे है. राशन नहीं देन पर पहले सेल्समैन पर शक नहीं किया. तकनीकी खराबी की बात कर गरीबों को सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगवा रहे थे. जब ग्रामीणों को सेल्समैन की चालबाजी की जानकारी हुई तो वे दंग रह गए. फिर इसके बाद राशन नहीं देने की शिकायत उच्च अधिकारी से की गई.

मामला लोरमी विकासखंड के ग्राम पंचायत लपटी गांव का है. यहां के सेल्समैन पर लापरवाही करने की शिकायत गांव के गरीबों ने की है.गांव से पहुंचे लोगों ने बताया कि राशन दुकान के सेल्समैन हमसे अंगूठा लगवाता है. और कुछ तकनीकी खामी की बात कर चावल नहीं मिलेगा कह के भगा देता है. ऐसा एक दो गरीब के साथ नहीं सैकड़ों गरीबों के साथ हो चुका है. सभी लोग एकजुट होकर इसकी शिकायत लोरमी एसडीएम और जनपद पंचायत के कार्यालय में की है.

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा. इस मामले पर एसडीएम ने कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.