रायपुर. उम्र से भले ही बूढ़े हो चुके हैं, लेकिन संघर्ष किसी नौजवान की तरह कर रहे हैं. संघर्ष स्वयं के लिए नहीं, समाज के लिए. उस समाज के लिए जो आज भी मातृभाषा को लेकर पूरी तरह से जागृत नहीं हो पाया है. मातृभाषा के लिए समाज में जन-जागरण लाने, मातृभाषा को बचाने और छत्तीसगढ़ के साथ देश-दुनिया में पूर्ण रूप से छत्तीसगढ़ी को स्थापित करने की चाहत लिए एक बार फिर पदयात्रा पर निकल पड़े हैं. बात हो रही छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए जीवन को पूरी तरह से समर्पित कर चुके, नंदकिशोर शुक्ल की. छत्तीसगढ़ी में अपना नाम वे नंदिकिसोर सुकुल लिखते हैं.

छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच के संरक्षक 82 वर्षीय नंदकिशोर शुक्ल इस बात से आज भी दुखी हैं कि, अलग राज्य बनने के 23 साल बाद भी छत्तीसगढ़ी न राजकाज की भाषा बन पाई और प्राथमिक शिक्षा में अनिवार्य माध्यम. लिहाजा वे समय-समय पर समाज में जन-जागरण लाने कई तरह से अभियान चलाते रहते हैं. एक बार फिर इसी मुहिम के साथ दो दिवसीय पदयात्रा पर निकल पड़े हैं.

नंदकिशोर शुक्ल ने इस बार अपनी पदयात्रा की शुरुआत छत्तीसगढ़ की प्राचीन राजधानी रतनपुर से की है. 21 फरवरी अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के दिन उन्होंने अपनी पदयात्रा की शुरुआत की. 82 वर्ष की आयु में जोश और उत्साह के किसी नौजवान की तरह आज उन्होंने पहले 15 किलोमीटर की यात्रा पूरी की. इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर लोगों के साथ मातृभाषा को लेकर चौपाल भी लगाई.

पदयात्रा के सहभागी और छत्तीसगढ़ी भाषा के सतत काम करने वाले रेल्वेकर्मी राजकुमार यादव का कहना है कि, सरकार कुछ करे न करे, लेकिन हम समाज में अपना जो काम है वह करते रहेंगे. सुकुल बबा के साथ हम निरंतर मातृभाषा को बचाने और उसे बगराने में लगे हैं.

उन्होंने कहा, यात्रा का आज पहला दिन था. आज हमने सेमरताल, जलसो, भरारी, रानीगांव, पौंसरा में सैकड़ो लोगों के साथ मुलाकात करते हुए पहले दिन की पदयात्रा पूरी की. पदयात्रा का समापन कल शाम बिलासपुर में होगी. यात्रा का उद्देश्य लोगों को अपनी भाषा को लेकर हीनभावना से मुक्त करना और मातृभाषा के प्रति अस्मिता और सम्मान को जागृत करना है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक