राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. जुलाई की पहली तारीख से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में तीन जुलाई को सरकार बजट (Budget) पेश करेगी. लेकिन प्रदेश के बजट को लेकर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने बजट सत्र से पहले घोषणा-पत्र के वादे पूरे करने की मांग की है, तो बीजेपी ने जवाब देते हुए कहा है कि देखते जाइए, बजट में सब देखने को मिलेगा.
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन की तस्वीर कैसी होगी. इसकी झलक गुरुवार को देखने को मिली. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव को पत्र लिखकर बजट से पहले चुनावी घोषनाएं पूरी करने की मांग कर डाली. इसमें किसानों से गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए और धान 3100 समर्थन मूल्य पर खरीदने की बात कही गई.
इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि जीतू पटवारी को किसानों की बात करने का अधिकार ही नहीं है. कांग्रेस सरकार में आने पर जब दस दिन में किसानों का कर्जा माफ करने के वादे से मुकरी थी, तब जीतू पटवारी ने एक शब्द भी नहीं बोला था. बीजेपी की सरकार किसानों से किया गया हर वादा पूरा करेगी.
बीजेपी विधायक भगवान दास सबनानी ने पलटवार करते हुए कहा कि देखते जाइए, बजट में सब होगा. डाॅ मोहन सरकार का बजट जनहितैषी होगा और बजट में घोषणा-पत्र की झलक भी देखने को मिलेगी.
वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चैधरी ने कहा कि कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक जनता के मामले उठाती रही है और विधानसभा सत्र के दौरान भी विपक्ष पुरजोर से जनता की आवाज उठाएगा. ऐसे में सदन की कार्यवाही हंगामेदार रहने के आसार बन रहे हैं.
बीजेपी और कांग्रेस विधायक दल की बैठक
इधर, कांग्रेस विधानसभा में सरकार को घेरने के लिए जल्द विधायक दल की बैठक करने जा रही है. वहीं बीजेपी भी सदन में मजबूती के साथ सरकार का पक्ष रखने के लिए एक या दो जुलाई को विधायक दल की बैठक बुलाएगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक