डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ (IC 814 Kandahar Hijack) 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. जिसके बाद से ही फिल्म को लेकर लगातार विवाद चल रहा है. इस फिल्म में भारतीय अधिकारियों को कन्फ्यूज और अपने काम में ढीला दिखाया गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1999 की कंधार हाईजैकिंग (Kandahar Hijack) पर पहले भी कई फिल्म बन चुकी है.
बता दें कि साल 1999 में काठमांडू, नेपाल से भारत में दिल्ली जाने के लिए निकली इंडियन एयरलाइन्स की फ्लाइट IC 814 को हाईजैक कर लिया गया है. इसे कई जगह रोकते-रोकते आखिरकार कंधार ले जाया गया था, जहां उस समय तालिबान का राज था. भारत से कुछ अधिकारियों की टीम कंधार गई, हाईजैकर्स से नेगोशिएशन चला और भारत की जेलों में बंद 3 आतंकवादियों के बदले हाईजैक हुए प्लेन और यात्रियों को छोड़ा गया था. Read More – Indias Best Dancer 4 के मंच पर Urfi Javed ने लगाई आग, Terence Lewis के साथ मारे लटके झटके …
जमीन
बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स में से एक रोहित शेट्टी ने जिस फिल्म ‘जमीन’ (2003) से डेब्यू किया था, वो इसी घटना से इंस्पायर थी. अजय देवगन और अभिषेक बच्चन स्टारर इस फिल्म के क्लाइमेक्स में, रिहा किए जा रहे आतंकी को हीरो दोबारा पकड़ लेते हैं. यानी जो बात रियल घटना में नहीं हुई और होती तो देश का सीना चौड़ा हो जाता, वो फिल्म ने होती हुई दिखा दी. हालांकि, फिल्म तब भी नहीं चली थी और इसी फ्लॉप की भरपाई करने के लिए रोहित ने बाद में अजय देवगन के साथ खूब फिल्में कीं.
हाईजैक
2008 में आई शाइनी आहूजा और ईशा देओल की ‘हाईजैक’ का प्लॉट भी बहुत ढीले-ढाले तरीके से IC 814 की हाईजैकिंग पर था. इसमें भी हीरो लास्ट में अकेले ही सारे आतंकियों को निपटा देता है. ये फिल्म भी कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
कंधार
2010 में आई मलयालम फिल्म ‘कंधार’ में, मलयालम इंडस्ट्री के आइकॉन मोहनलाल एक NSG कमांडो थे. उनकी टीम, दिल्ली में फ्यूल भरने उतरी फ्लाइट में घुसने में कामयाब हो जाती है और अंत में अंदर घुसे आतंकियों को मार देती है. हालांकि, उनका उनका एक साथी मारा जाता है, जिसके पिता के रोल में अमिताभ बच्चन ने कैमियो किया था. इस फिल्म को भी जबरदस्त नेगेटिव रिव्यू मिले और फ्लॉप हो गई.
पायनम
2011 में नागार्जुन की तमिल-तेलुगू में आई फिल्म ‘पायनम’ में भी स्पेशल फोर्सेज की टीम फ्लाइट के अंदर घुसकर, हाईजैकर्स को मार डालती है. और एक बार फिर से ‘कंधार हाईजैकिंग’ (Kandahar Hijack) से इंस्पायर फिल्म फ्लॉप हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक