मुंबई. अपकमिंग फिल्म Spider Man : No Way Home को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म के आनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं, अब फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. फिल्म को लेकर इतना ज्यादा क्रेज है कि प्री-सेल्स के पहले ही दिन कई सारी टिकट्स बेची गईं हैं.
वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2019 में रिलीज हुई Avengers : Endgame के बाद ये Marvel की पहली फिल्म है जिसकी इतनी टिकट्स बेची गई हैं. फिल्म Spider Man : No Way Home ने डिज्नी की Black Widow फिल्म की प्री सेल्स को 2 घंटे के अंदर पीछे कर दिया है. इसके साथ ही फिल्म 2021 और महामारी काल में फैंडैंगो को सबसे अधिक लाभदायक खिताब बना दिया है.
इसे भी पढ़ें – IPL 2022 : लखनऊ के कप्तान बन सकते हैं KL Rahul ? … पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने कही यह बात …
Spider Man : No Way Home में स्पाइडर मैन फिल्मों का 20 साल का लाइव एक्शन का रैप अप होगा. फैंस देखना चाहते हैं कि Tom Holland की होमकमिंग ट्रायलॉजी क्या निष्कर्ष निकालती है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें डॉक्टर स्ट्रेंज के रूप में बेनडिक्ट कंबरबैच, नेड लीड्स के रूप में जैकब बैटलन और आंटी मे के रूप में मारिसा टोमी दिखाई देंगी. जॉन वाट्स द्वारा निर्देशित ये फिल्म 17 दिसंबर को रिलीज होगी.
भारत में एक दिन पहले रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि स्पाइडर मैन को लेकर ना सिर्फ विदेश में बल्कि भारत में भी जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. यहां भी इस फिल्म को देखने के लिए सभी लोग बेताब हैं और यही वजह है कि भारत में फिल्म एक दिन पहले रिलीज होगी. हाल ही में सोनी पिक्चर्स ने इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट किया था कि हमारे पास स्पाइडर मैन और मार्वल फैंस के लिए खुशखबरी है. हमारे फेवरेट सुपर हीरो यूएस से एक दिन पहले भारत आएंगे. फिल्म 16 दिसंबर को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.
इसे भी पढ़ें – Last Solar Eclipse Of 2021: सूर्य ग्रहण के साथ बन रहा शनि अमावस्या का अद्भुत संयोग, शुभ फलदायक होती है इस राशियों की साढे-साती …
फिल्म को लेकर एक्साइटेड टॉम
टॉम ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वह इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. साथ ही फिल्म की पूरी टीम इसे सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजी बनाना चाहती है. अगर हमें इन किरदारों को करने का मौका दोबारा मिला तो हम काफी खुशनसीब होंगे. बता दें कि एंड्रयू गारफील्ड और टोबे मैग्वायर के बाद अब टॉम, स्पाइडर मैन का किरदार निभा रहे हैं. दोनों को इस किरदार में काफी पसंद किया गया था तो अब देखते हैं कि क्या टॉम भी वैसे ही दर्शकों का दिल जीत पाएंगे या नहीं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक