नई दिल्ली. यदि आपको किसी का फोन आने वाला होगा तो उसकी जानकारी आपको पहले ही हो जाएगी. जल्द ही स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ट्रू कॉलर ये सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है. इस माध्यम से स्पैम कॉल पर रोक लगेगी.
काफी सारे ऐसे मार्केटिंग कंपनियां भी है जो ऑटोमेटिक कॉलिंग का इस्तेमाल कर रही है. इस दौरान लोगों के पास काफी फ़ोन कॉल्स आते हैं, जिसे रोकने के लिए ट्रू कॉलर ने ये फैसला लिया है.
आपको बता दें कि ये फीचर पहले आईफोन यूजर्स के लिए था लेकिन अब ये फीचर स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए भी तैयार हो चुका है. अब एंड्रॉयड यूजर्स को भी फ़ोन आने से पहले जानकारी मिल जाएगी.
ऐसे करेगा काम
जैसे ही आपको फ़ोन आने वाला रहेगा ट्रू कॉलर आपको इंटरनेट के माध्यम से सर्च करके बता देगा. इस माध्यम से फोन यूजर्स को नोटीफिकेशन पहले ही मिल जाएगा. ट्रूकॉलर के यूजर्स अब आसानी से वाई-फाई या मोबाइल इंटरनेट के जरिए फ्री वॉइस कालिंग भी कर सकेंगे.