हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा की गलियां अभी 17 मौतों के मातम से उबर भी नहीं पाई थीं कि सिस्टम की बेशर्मी का एक और सबूत सामने आ गया। महीनों पुराना एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसने मेयर पुष्यमित्र भार्गव के मंच से किए गए विकास के तमाम दावों की पोल खोल दी है। यह वही वीडियो है, जिसमें मौतों से पहले ही भागीरथपुरा के पार्षद कमल वाघेला को मेयर खुले मंच से “अच्छे कामों” का सर्टिफिकेट बांटते नजर आ रहे हैं।
READ MORE: मौतों के बाद हरकत में सिस्टम! भागीरथपुरा में घर-घर पहुंची एंटी बैक्टीरियल टीम, ICMR के टूल किट पर जुटाई जा रही लोगों की पूरी जानकारी
वायरल वीडियो भागीरथपुरा में करीब दो करोड़ रुपये के कामों के भूमिपूजन का बताया जा रहा है। मंच से मेयर पुष्यमित्र भार्गव पार्षद कमल वाघेला की तारीफों के पुल बांधते दिखते हैं। मेयर दावा करते हैं कि वार्ड में 24 सड़कें बनाई गईं, हर सड़क से पहले ड्रेनेज डाली गई, फिर पीने के पानी की पाइपलाइन बिछाई गई। मेयर के मुताबिक सिर्फ सड़कों पर ही 2 करोड़ 40 लाख खर्च हुए और उतना ही पैसा पानी की पाइपलाइन और ड्रेनेज पर भी लगा। मंच से एलान किया गया कि पार्षद ने तीन साल में करीब 10 करोड़ रुपये का विकास कर दिया और मेयर होने के नाते वे उन्हें “अच्छा काम करने का सर्टिफिकेट” दे रहे हैं।
लेकिन आज यही दावे 17 लाशों के सामने झूठे साबित हो चुके हैं। जिन सड़कों के नीचे ड्रेनेज और पाइपलाइन पूरी होने का दावा किया गया, वहीं आज सीवेज उफन रहा है, पाइपलाइन जगह-जगह से लीक है और उसी जहरीले पानी को पीकर लोग मर गए। अगर ड्रेनेज और पाइपलाइन वाकई डल चुकी थी, तो फिर लोगों ने जहर कैसे पिया? अगर करोड़ों खर्च हो चुके थे, तो नलों से साफ पानी की जगह गंदा पानी क्यों आ रहा था?
READ MORE: कोहरे ने ली दो की जान: तेलंगाना से उज्जैन दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी ट्राले में घुसी, 2 की मौत
सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह है कि 31 दिसंबर को यह सामने आया कि जिस 2 करोड़ 40 लाख के टेंडर की बात की जा रही थी, वह टेंडर असल में 30 दिसंबर 2025 को पास हुआ—उस वक्त तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी। यानी जिन कामों के पूरे होने का दावा मेयर महीनों पहले मंच से कर रहे थे, वे काम तो कागज़ों में भी मौतों के बाद पास हुए।
यह वीडियो अब साफ बता रहा है कि विकास के दावे मंच तक सीमित थे और हकीकत नालियों में बह रही थी। तारीफों का रिकॉर्ड मौजूद है, भाषण कैमरे में कैद हैं, लेकिन जवाबदेही आज भी गायब है। जिन हाथों को विकास का सर्टिफिकेट मिला, उन्हीं वार्ड की गलियों से अर्थियां उठीं।
READ MORE: अपहरण कर गैंगरेप का आरोप: युवती बोली- शराब और नशीली दवा खिलाकर 11 महीने तक जबरन बनाए संबंध, सबूत के आधार पर FIR करेगी पुलिस
भागीरथपुरा में सवाल अब सिर्फ 17 मौतों का नहीं है, सवाल उस सिस्टम का है जो झूठे आंकड़ों, झूठे भाषणों और झूठी तारीफों पर चलता रहा। अगर सब कुछ इतना शानदार था, तो फिर 17 घरों के चिराग कैसे बुझ गए? और अगर यह सब झूठ था, तो अब शर्म किसे आनी चाहिए?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


