
कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी के अंदर अब महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार के नाम को लेकर कन्फ्यूजन दिख रहा है, जहां बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरु यह कहते हुए नजर आते हैं कि अभी महागठबंधन के सीएम फेस पर हम लोगों ने कोई फैसला नहीं किया है.
कांग्रेस में दो गुट
वहीं, कांग्रेस के सांसद अखिलेश सिंह का कहना है कि तेजस्वी के नाम पर महागठबंधन में कोई कंफ्यूजन नहीं है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस में दो गुट दिख रहे हैं और इससे स्पष्ट है कि आने वाले चुनाव में कहीं ना कहीं सीट शेयरिंग को लेकर भी कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बीच में कंफ्यूजन हो सकता है. फिलहाल खुलकर कांग्रेस के कोई भी बड़े नेता यह बताने को तैयार नहीं है कि बिहार में कांग्रेस को कितना सीट चाहिए और महागठबंधन कितना सीट कांग्रेस को देगी.
सीएम फेस को लेकर द्वंद
लेकिन सीएम फेस को लेकर अभी से ही कांग्रेस में द्वंद देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि पिछले चुनाव में कांग्रेस को बिहार में 70 सीट मिली थी. इस बार कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष भी बदला है और बिहार प्रभारी भी बदला है. अब देखना यह है कि नए बिहार प्रभारी और नए प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस को महागठबंधन में कितना सीट दिलाने का काम कर रहे हैं. फिलहाल कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर द्वंद बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पोखर में डूबने से 2 बच्चों की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें