नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों की विधानसभा के लिए हुए मतदान का अभी परिणाम सामने नहीं आया है, लेकिन भाजपा ने अगले साल होने वाले गुजरात, त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है. गुरुवार को पांच राज्यों का परिणाम आएगा, और अगले दिन याने शुक्रवार से अगले दो दिन तक मोदी और शाह ताबड़तोड़ गुजरात में रैलियां और समारोह को संबोधित करेंगे.

गुजरात में पिछले चुनाव में भाजपा को उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं मिली थी, इस बात को ध्यान में रखते हुए इस बार न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न ही गृह मंत्री अमित शाह कोई रिस्क नहीं लेना चाह रहे हैं. दोनों एक साथ गुजरात का दौरा करेंगे, इस दौरान मोदी अहमदाबाद में मेगा रोड शो का नेतृत्व करेंगे. इसके अलावा अगले दो दिनों तक जिला पंचायत, तालुका और गांव के चुने हुए प्रतिनिधियों की बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे. शुक्रवार को अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड में प्रधानमंत्री मोदी बड़ी रैली को संबोधित करेंगे, जिसमें एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है. शनिवार को प्रधानमंत्री गुजरात खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ में शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें : चिटफण्ड कंपनी के 7 आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

त्रिपुरा को देश का नंबर

केवल गुजरात की ही बात नहीं है. त्रिपुरा में भी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अभी से कमर कस ली है. गृह मंत्री अमित शाह लगातार प्रदेश का दौरा करने के साथ रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. अगरतला में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने भाजपा सरकार के विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के हर गरीब के घर में बिजली पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है. रोड और रेलवे से जुड़ी दर्जनों योजनाओं को पूरा किया है. सरकारी नौकरियों में अब 33 प्रतिशत आरक्षण माताओं-बहनों को मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि इन 4 साल में हमने त्रिपुरा को संभालने का काम किया है. अगले साल जब 5 साल हो जाएंगे तो उसके बाद एक मौका और दे दीजिए, हम त्रिपुरा को देश में नंबर एक राज्य बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें : CG Budget : हिन्दी माध्यम में भी खुलेंगे स्वामी आत्मानंद विद्यालय…