असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने दो टूक कहा है कि वह दस हजार क्या अगर एक-एक लाख रुपया भी मुस्लिमों को दे देंगे, तब भी मुस्लिम समुदाय उन्हें वोट नहीं देगा। उन्होंने एक न्यूज़ चैनल के एक कार्यक्रम में यह दावा किया। उनसे पूछा गया था कि जैसे बिहार में नीतीश कुमार की 10,000 रुपये वाली स्कीम चमत्कारी साबित हुई तो क्या वह भी ऐसी कोई स्कीम लाने की सोच रहे हैं।
इस पर सरमा ने कहा कि बिहार में NDA की जीत की वजह सिर्फ महिलाओं को दिया गया 10,000 रुपया नहीं है बल्कि नीतीश कुमार का सुशासन रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह भी एक कारण रहा लेकिन सभी ने 10,000 रिपये लेकर वोट नहीं दिए। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर 10,000 लेकर ही लोग वोट देते तो मुस्लिम हमें भी वोट देते।
मैं एक लाख रुपये दे दूं तो भी मियां मुसलमान वोट नहीं देगा
उन्होंने यह भी कहा कि यह एक एलिमेंट है लेकिन यह भी बड़ी बात है कि हर किसी को 10,000 रुपये नहीं मिले फिर भी इतने अधिक वोट कैसे मिले? उन्होंने मुस्लिमों पर कहा कि वो पैसे लेकर भी हमें वोट नहीं देंगे। सीएम ने कहा, “अभी मैं एक लाख रुपये दे दूं तो भी असम में एक बड़ा वर्ग मुझे वोट नहीं देगा। हमारे मियां मुसलमान लोग को अगर मैं एक लाख भी दूं और वह मुझे कहें कि सीएम साहब बहुत अच्छे हैं, फिर भी वो हमें वोट नहीं देंगे।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



