Tejashwi Yadav and Minister Santosh Singh: बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए ने सभी सीटें जीत ली हैं। वहीं राजद और उसके सहयोगी दलों की करारी हार हुई है। इसे लेकर श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है। मंत्री ने कहा कि तेजस्वी अपने पूरे खानदान की पगड़ी उतार कर जनता के बीच रख दें, उसके बाद भी उन्हें बिहार की सत्ता नहीं मिलने वाली है।

रामगढ़ में उतार दी थी अपनी पगड़ी
मंत्री ने कहा कि रामगढ़ चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी ने पगड़ी उतार दी थी। मगर, उन्हें कोई फायदा नहीं मिला। बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में खुश है। संतोष सिंह ने कहा कि लालू परिवार ने बिहार को बर्बाद कर दिया था। तेजस्वी का पूरा परिवार भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरा है। उन्हें नैतिक रूप से बिहार के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है।

डबल इंजन की सरकार के साथ जनता
मंत्री ने यह भी कहा कि बिहार की जनता डबल इंजन की सरकार के साथ है। मुंगेरी लाल सपना देखने का सबको को अधिकार है। रात में सपना जरूर देखेंगे, लेकिन सुबह में वो खुद को उसी जगह पर पाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें