अलीगढ़. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अलीगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ एसआईआर के संबंध में समीक्षा बैठक ली. बैठक में सीएम ने कहा कि चुनाव सिर्फ प्रशासन के भरोसे नहीं जीते जाते. पार्टी कार्यकर्ताओं को खुद मैदान में उतरकर SIR के काम में पूरी गंभीरता से जुटना होगा. प्रदेश में सबसे ज्यादा फर्जी वोटरों के मामले अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर में मिल रहे हैं, इसलिए यहां विशेष सावधानी की जरूरत है.

मुख्यमंत्री योगी ने आगाह करते हुए कहा कि यदि किसी कार्यकर्ता के घर शादी या अन्य निजी कार्यक्रम भी हो, तब भी परिवार का कोई सदस्य SIR के काम में लगा रहे. यह काम किसी भी तरह से अधूरा नहीं छोड़ा जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : पीतांबरा पीठ पहुंचे UP के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मां बगलामुखी के किए दर्शन, कहा- बंगाल में बाबर के नाम पर मस्जिद बना तो ढहा देंगे

योगी ने कहा कि अधिकारी, जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी खुद निगरानी करें और किसी भी पात्र मतदाता को सूची से छूटने न दें. सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष पूरी गंभीरता के साथ मतदाता सूची में अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है और साइलेंट रूप से काम कर रहा है. ऐसे में सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं को भी दोगुनी मेहनत करने की जरूरत है.