अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन बड़े ही धूमधाम से किया था. पीएम मोदी और भाजपा के लोगों ने राम मंदिर को लेकर खूब वाहवाही बटोरी थी, लेकिन उद्घाटन को अभी 6 महीने भी नहीं हुए हैं और भ्रष्टाचार का आरोप लगना शुरू हो गया है. पिछले दिनों अयोध्या में हुई हल्की बारिश से ही राम मंदिर की छत से पानी टपकना शुरू हो गया है और परिसर में भी जलभराव हो गया है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा और मंदिर ट्रस्ट पर हमला बोला है.
प्री मानसून की जरा सी बारिश में अयोध्या के राम मंदिर की छत से पानी टपकने लगा है. इसी साल 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. अभी भी राम मंदिर के निर्माण का कार्य चल रहा है. ऐसे में पहली ही बारिश में राम मंदिर की छत से पानी टपकने लगा और बाहर परिसर में जलभराव हो गया. इसकी पुष्टी राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने की है. पुजारी ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में मंदिर के प्रकोष्ठ बनाए जा रहे हैं, जहां अन्य मूर्तियां स्थापित की जाएंगी. इन कार्यों के लिए अलग विभाग भी बन गया है.
इसे भी पढ़ें – तहसीलदार ने उठाया हाथ, गुस्साए किसान ने जड़ दिया गाल पर ऐसा थप्पड़, जमीन पर गिरे अधिकारी, देखिए Video
मुख्य पुजारी बोले ट्रस्ट को देना चाहिए ध्यान
मुख्य पुजारी ने कहा कि ये खुशी की बात है कि मूर्तियों की स्थापना 2025 तक हो जाएगी. जो मंदिर बन गए हैं और जहां रामलला विराजमान हैं, वहां पहली ही बारिश में पानी टपकने लगा. मंदिर के अंदर भी बरसात का पानी भर गया था. राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को इस बात का भी ध्यान देना चाहिए कि बने मंदिरों से क्यों पानी टपक रहा है.
सपा बोली शर्म करें भाजपा
मंदिर की छत से पानी टपकने पर सपा ने भाजपा और मंदिर ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मंदिर निर्माण तक में भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है. पहली ही हल्की फुल्की बारिश में राम मंदिर की छत टपकने लगी और मंदिर परिसर में जलभराव हो गया है अब भाजपा सरकार, मंदिर निर्माण ट्रस्ट ये बताएं कि मंदिर निर्माण करने वाली कंपनी से किस किस ने पैसा खाया यानी किस किस ने घूस ली है? भाजपा ने अयोध्या और मंदिर तक को भ्रष्टाचार से अछूता नहीं रहने दिया शर्म करें भाजपा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक