सुप्रिया पांडेय, रायपुर। सीजन के दौरान छत्तीसगढ़ में इन दिनों सब्जियों की कीमत आससान छू रही है. रोजमर्रा में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले टमाटर की कीमत 100 रुपए किलो तक पंहुच गई है, इसके साथ बाकी सब्जियां भी काफी महंगी हो चुकी है. यही नहीं खराब सब्जियां भी महंगे दामों पर बिक रही हैं.

सब्जियों की कीमत को लेकर मंडी अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी बताते हैं कि बेमौसम बरसात की वजह से काफी सब्जियां खराब हुई थी और डीजल के दाम भी बढ़े, इस वजह से सब्जियां काफी महंगी बिक रही है. आने वाले दिनों में भी आम जनता को राहत मिलने के आसार नहीं है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में 70% सब्जियां दूसरे राज्यों से पहुंच रही है.

बाजार की बात करें तो टमाटर 100 रुपए किलो, फूलगोभी और शिमला मिर्ची 100-100 रुपए किलो, धनिया 150 रुपए किलो, भिंडी, गाजर और परवल 80-80 रुपए किलो, पत्तागोभी, करेला, चुकंदर और गंवार फल्ली 60-60 रुपए किलो, प्याज 50 रुपए किलो और लौकी 40 रुपए किलो तक बिक रहा है.