रेणु अग्रवाल, धार। जिले के धामनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत, ग्राम सिरसोदिया में, जमीन विवाद को लेकर गंभीर घटना सामने आई। धरमपुरी विधानसभा से भाजपा विधायक कालूसिंह ठाकुर पर उनके ही खेत में, उन पर, हमला किए जाने का आरोप लगाया है। घटना 19 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 12 बजे फोरलेन के पास स्थित यात्री प्रतिक्षालय के पीछे वाले खेत की है।

20 जनवरी महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर का भांग और चंदन से किया अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

खेत में चल रहे कार्य को देखने पहुंचे थे

फरियादी विधायक कालूसिंह ठाकुर ने बताया कि, वह अपने साथियों नारायण सिंगार, नवदीप निंगवाल और गनमेन कैलाश पवार के साथ खेत में चल रहे कार्य को देखने पहुंचे थे। इसी दौरान,खेत पड़ोसी प्रिन्स उर्फ पिंटू, गेन्दाबाई पति संतोष गिरवाल और रंजु पति शंकर गिरवाल निवासी ग्राम सिरसोदिया वहां आए और जमीन को अपनी बताते हुए विवाद करने लगे। आरोप है कि आरोपियों ने विधायक कालू सिंह ठाकुर को अश्लील गालियां और जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान प्रिन्स ने पत्थर से विधायक कालू सिंह ठाकुर के सिर पर वार किया, जिससे खून बहने लगा, जबकि अन्य आरोपियों ने थप्पड़-मुक्कों से मारपीट की।

आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू

घटना के बाद साथियों ने बीच-बचाव कर घायल विधायक को शासकीय अस्पताल धामनोद पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया। धामनोद पुलिस ने, आरोपियों के खिलाफ, धारा 296(ए), 109, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H