संदीप भम्मरकर, भोपाल। मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन, ऑक्सीजन बैड की कमी के साथ ही दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग जोरों पर है। कोरोना से उपजे हालात अब बेकाबू हो चुके हैं। इस पर भी अब सियासी घमासान मचा हुआ है। बीजेपी ने कांग्रेस पर निष्क्रिय संगठन होने का आरोप लगाया है और कहा कि कांग्रेस के सौ विधायक हैं लेकिन सब सो रहे हैं।
बीजेपी नेता हितेष वाजपेयी ने कहा कि बीजेपी ज़मीन पर उतरकर काम कर रही है। वाजपेयी ने बीजेपी द्वारा शुरु किये गए ‘सेवा ही संगठन’ मुहिम का हवाला देकर कहा- शर्म करे कांग्रेस।
जवाब में कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार किया है। कांग्रेस ने कहा कि सरकार चलाने की बजाय बीजेपी मुंह चला रही है। बीजेपी के आरोप कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि इवेंट की राजनीति करने की बजाय, बीजेपी को इलाज मुहैया कराना चाहिए।