दिल्ली में लास्टमाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने और संकरी सड़कों वाले रिहायशी इलाकों तक डीटीसी बसों की पहुंच बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने अब एक और बड़ा निर्णय लिया है। दिल्ली सरकार अब 7 मीटर वाली मिनी बसें खरीदने जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार की एजेंसी CESL (कन्वर्जेस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड) को एक विस्तृत प्रस्ताव भेजा गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अनुसार, दिल्ली सरकार ने अपनी आवश्यकता का पुनर्मूल्यांकन करते हुए विभिन्न आकार की बसों की मांग रखी है, ताकि संकरी सड़कों से लेकर मुख्य मार्गों तक, सभी जगह बसों की कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जा सके।

दिल्ली सरकार संकरी सड़कों और रिहायशी इलाकों में लास्टमाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 7 मीटर की 500 मिनी इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी। कुल 3,330 नई इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए CESL को प्रस्ताव भेजा गया है, जिससे दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था मजबूत होगी और वायु प्रदूषण कम होगा।

पीएम ई-ड्राइव योजना के पहले चरण की 2,800 बसें शामिल होने के बाद दिल्ली में कुल बसों की संख्या 10,430 तक पहुंच जाएगी. वहीं दूसरे चरण में प्रस्तावित 3,330 बसें जुड़ने के बाद राजधानी में कुल बसों की संख्या 13,760 हो जाएगी. दिल्ली सरकार CBSL के जरिए कुल 3,330 नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी। इनमें 7 मीटर की 500 बसें, 9 मीटर वाली 2,330 बसें और 12 मीटर वाली 500 बसें शामिल होंगी। ये सभी बिजली से चलने वाली प्रदूषण रहित लो फ्लोर एयर कंडीशंड बसें होंगी।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने केंद्र सरकार और भारी उद्योग मंत्रालय से अनुरोध किया है कि दिल्ली के लिए इलेक्ट्रिक बसों की इस अतिरिक्त मांग (जो कि पहले से आवंटित 2,800 बसों के कोटे से अलग है) को भी सब्सिडी मॉडल में शामिल किया जाए। हालांकि, अगर सब्सिडी मिलने में कोई तकनीकी अड़चन आती है, तो दिल्ली सरकार खुद लागत का पूरा भार उठाने के लिए तैयार है, ताकि बसों की खरीद में कोई देरी न हो।

परिवहन विभाग ने जरूरत के अनुसार 7 मीटर की 500 बसें, 9 मीटर की 2,330 बसें और 12 मीटर की 500 बसों की मांग की है। ये सभी लो-फ्लोर और एयर-कंडीशन्ड होंगी. 7 मीटर की बसें संकरी सड़कों और अंतिम छोर तक पहुंच सुनिश्चित करेंगी, 9 मीटर की बसें फीडर रूट और छोटी सड़कों पर चलाई जाएंगी, जबकि 12 मीटर की बसें मुख्य और अधिक भीड़ वाले मार्गों पर दौड़ेंगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m