पीताम्बर जोशी, पप्पू खान, नर्मदापुरम/पिपरिया। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र से जंगल के टाइगर और भालू के दिखने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में जंगल का राजा (ताकतवर) कहे जाने वाले दो टाइगर तीन भालुओं की अहाट होते ही आगे की तरफ भागते दिख रहे। भालूओं को देख टाइगर के दुम दबाकर भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे सोशल मीडिया पर जंगल सफारी चूरना नाम के पेज से भी अपलोड किया गया है।

Read More: महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच मारपीट: रसीद वाली लाइन में आगे निकलने की होड़ में हुआ झगड़ा, जमकर चले लात-घूंसे, देखें VIDEO

वीडियो में दिख रहा कि तीन भालू जो दो बाघों के पीछे भाग रहे है। भालुओं के पास आते ही तुरंत दोनों बाघ आगे की ओर भाग निकले। 12 सेकंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसटीआर फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि यह वीडियो मढ़ई क्षेत्र का है जो किसी पर्यटक द्वारा बनाया गया था। तीन भालू जो कि दो बाघों के पीछे दौड़ते हुए नजर आ रहे है।

Read More: वेलकम पार्टी के दौरान 2 कॉलेज में कपल डांस, VIDEO: स्टूडेंट्स ने ‘पार्टनर’ के साथ बाहों में बाहें डालकर झूमे, सामाजिक संगठनों ने जताई आपत्ति

Read More: श्रद्धा हत्याकांड के बाद एमपी में लव जिहाद सर्चिंग अभियानः बजरंग दल ने होटल, कैफे में दी दबिश, इधर 10 तोला सोना और 5 लाख नकदी पार, चोरी की वारदात CCTV में कैद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus