लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज सुबह अपने सरकारी आवास 5 कालिदास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

सीएम योगी ने कहा कि भारत के संसदीय लोकतंत्र का एक काला अध्याय आज से 50 साल पहले हुआ था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने भारत के संविधान का गला घोटते हुए लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रची थी.

इसे भी पढ़ें – Yogi Cabinet Meeting: आज योगी कैबिनेट की अहम बैठक, एक दर्जन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

मुख्यमंत्री ने कहा कि रात के अंधेरे में कांग्रेस की सरकार ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व में लोकतंत्र को खत्म करने का काम किया था. विपक्ष के सभी नेताओं को बंद करके लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया था. उन्होंने कहा कि आज 50 वर्ष बाद भी कांग्रेस ने सिर्फ चेहरे बदले हैं विचार नहीं बदले हैं.

इसे भी पढ़ें – CM Yogi ने Mahakumbh 2025 को लेकर की समीक्षा बैठक, कहा- स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा ही महाकुंभ का होगा मानक

उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में इमरजेंसी लगाई गई थी. लोकतंत्र आस्था को नष्ट करने का प्रयास किया था. कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी लगाई थी. कांग्रेस में चेहरे बदले लेकिन चरित्र नहीं. कांग्रेस का बर्बर चेहरा देखने को मिला था. मौलिक अधिकारों को प्रतिबंधित कर दिया था. कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंटा था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस भारत के लोकतंत्र को विदेश में कोसती है. कांग्रेस पार्टी पर ईवीएम पर सवाल उठाती है. कांग्रेस ने धारा 370 को जबरन संविधान में डाला था. विपक्षी नेताओं को इमरजेंसी में जेल में डाला गया था. कांग्रेस संविधान विरोधी पार्टी है. कांग्रेस संसद की कार्यवाई को बाधित करती है. कांग्रेस संविधान का पालन नहीं करती है. आज इमरजेंसी के 50 साल पूरे, कांग्रेस माफी मांगे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक