श्रीनगर. आज भी जवानों की दिन की शुरुआत एक बार फिर मुठभेड़ से हुई है. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने आज सुबह हुए मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों को शोपियां के कपरान बाटागुंड इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. आतंकियों के पास से एके-47 राइफल भी बरामद हुआ है. एनकाउंटर के चलते शोपियां में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं. अभी भी मुठभेड़ जारी है.
इससे पहले शुक्रवार को अनंतनाग में सिक्योरिटी फोर्स ने 6 आतंकियों को मार गिराया था. इस कार्रवाई में राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी का हत्यारा भी मारा गया. बुखारी की हत्या 14 जून को श्रीनगर के लाल चौक के पास हुई थी. आतंकियों ने बुखारी पर फायरिंग कर दी थी, इसमें दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई थी. 20 नवंबर को भी शोपियां के नदीगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मारा था. एक जवान शहीद और दो जख्मी हुए थे.