नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार दिल्ली में हर हाथ में तिरंगा देगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने त्यागराज स्टेडियम में तिरंगा सम्मान समितियों को सम्मानित करते हुए यह घोषणा की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब हमें हर हाथ में तिरंगा देना है. दिल्ली सरकार जल्द ही ‘‘हर हाथ तिरंगा‘‘ अभियान चलाएगी. हमने दिल्ली में 500 बड़े-बड़े तिरंगे लगाए हैं, आप घर से निकलिए, तो हर 5-10 मिनट में एक तिरंगा दिख जाता है. तिरंगे का दर्शन हमारे अंदर देशभक्ति की भावना भरते हैं. यह समितियां सुनिश्चित करेंगी कि तिरंगा फ्लैग कोड और पूरे सम्मान के साथ मौजूद है. ये समितियां अगर तिरंगा मैला या फट गया है, तो उसे तुरंत ठीक करवाएंगी.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आह्वान करते हुए कहा कि सभी समितियां भारत माता के लिए एक-एक हजार युवा वॉलेंटियर्स तैयार करें और यह सुनिश्चित करें कि उनके इलाके में कोई भूखा न सोए. हर बच्चे को अच्छी शिक्षा और सबको इलाज मिले. कोई बेघर न रहे और सबको साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी लेनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि राजनीति ने इस देश का बेड़ा गर्क कर दिया है. राजनीति नेताओं और पार्टियों को मुबारक. हमें राजनीति से कुछ लेना-देना नहीं है, हमें तो भारत के लिए काम करना है. जिस दिन देश के 130 करोड़ लोग मिलकर केवल भारत के लिए सोचना शुरू करेंगे, उस दिन सबकी गरीबी भी दूर हो जाएगी. भारत भी तरक्की करेगा और भारत विश्व गुरु बन जाएगा.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने ‘हरिजन’ शब्द के स्थान पर ‘डॉ अम्बेडकर’ शब्द इस्तेमाल करने का लिया फैसला
दिल्ली देश की राजधानी तो है ही, अब तिरंगों की राजधानी भी बन गई है- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली सरकार द्वारा आज त्यागराज स्टेडियम में आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर दिल्ली में 115 फीट ऊंचे लहराते विशाल तिरंगों की देखरेख के लिए बनी तिरंगा सम्मान समितियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिरंगा सम्मान समितियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करते हुए कहा कि तिरंगा हमारी आन है, तिरंगा हमारी शान है, तिरंगा हमारी जान है. जितनी बार हम तिरंगे की तरफ देखते हैं, हमारे अंदर देशभक्ति की भावना जागती है. जिन लोगों ने देश को आजाद करने के लिए कुर्बानियां दी थीं, उन सबकी तस्वीरें सामने आ जाती हैं. शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, बाबा साहब डॉ. अंबेडकर, महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल समेत कितने लोगों ने संघर्ष किया, कुर्बानियां दीं. उनका बलिदान हमारे सामने आ जाता है. हमने तय किया है कि हम पूरी दिल्ली में 500 तिरंगे लगाएंगे. दिल्ली में अभी तक लगभग 400 पोल लग चुके हैं और 200 पोल पर तिरंगे भी लग चुके हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि 15 अगस्त तक 500 तिरंगे पूरी दिल्ली के अंदर लग जाएंगे.
दिल्ली में लगे विशाल तिरंगों की देखरेख में मदद के लिए ‘तिरंग सम्मान समिति’ का गठन
भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उत्सव को मानते हुए दिल्ली सरकार ने पूरे दिल्ली में 500 हाई मास्ट राष्ट्रीय ध्वज लगाने की घोषणा की है. इनमें से 75 झंडों का उद्घाटन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 27 जनवरी को प्रमुख स्थानों पर किया था. अब तक शहर भर में 325 फ्लैग पोस्ट लगाए गए हैं, जिनमें से 187 से अधिक पर झंडे लगाए गए हैं. चूंकि तिरंगे राष्ट्रीय महत्व को दर्शाते हैं, इसलिए इन्हें सावधानीपूर्वक रखरखाव करने और सर्वाेच्च सम्मान देने की आवश्यकता है. पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों के निरंतर प्रयासों के बावजूद कुछ झंडे कभी-कभी खराब स्थिति में होते हैं. इसलिए उनकी मदद के लिए, प्रत्येक झंडे के लिए एक ‘तिरंग सम्मान समिति’ बनाई गई है, जिसमें स्वयंसेवकों की एक टीम है, जो पीडब्ल्यूडी को साइटों की निगरानी करने में मदद करेगी. साथ ही इन से संबंधित किसी भी तरह के मुद्दे को एई/जेई के ध्यान में तुरंत लाएगी.
हर ‘तिरंग सम्मान समिति’ की यह है जिम्मेदारी
हर समिति यह सुनिश्चित करें कि झंडा, फ्लैग मास्ट, मोटर और लाइट फिक्स्चर काम करने की स्थिति में हैं. तिरंगे की साफ-सफाई के साथ अच्छे से वो मेंटेंन हो. आसपास के क्षेत्र में गंदगी न फैली हो. प्रत्येक समिति के सदस्य ध्वज स्थल पर हर सप्ताह एकत्रित होंगे और राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे. लोक निर्माण विभाग को संलग्न सूची में से वॉलेंटियर्स के नामों का प्रयोग करते हुए इन समितियों के गठन को लेकर आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया है.
15 अगस्त तक पूरी दिल्ली में लगाए जाएंगे 500 विशाल तिरंगे
दिल्ली में 500 झंडे लगाने का काम 15 अगस्त पर पूरा कर लिया जाएगा. दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर लगाए जा रहे ये झंडे दिल्लीवासियों को अपने देश पर गर्व का अहसास कराएंगे. राष्ट्रीय ध्वज देश के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है. यह हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है. तिरंगे को उसकी पूरी शान में लहराने के लिए अनगिनत भारतीयों ने वर्षों से अपने प्राणों की कुर्बानी दी है. पूरी दिल्ली में इतने सारे राष्ट्रीय झंडे होना दिल्ली के नागरिकों के लिए बहुत गर्व की बात है. सीएम ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना है कि हमारा तिरंगा हमेशा सही स्थिति में बना रहे और भारतीय ध्वज संहिता द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार फहराया जाए.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक