दिल्ली. जीएसटी लागू होने के बाद प्रत्येक भारतीय परिवार को हर माह औसतन 320 रुपये की बचत हो रही है। वित्त मंत्रालय ने उपभोक्ता खर्च आंकड़े जारी करते हुए यह दावा किया।

वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि रोजमर्रा उपयोग की वस्तुओं और सेवाओं पर कर को कम रखा गया है। जिसके चलते उपभोक्ताओं को मासिक खर्च में बचत हो रही है। सरकार ने एक जुलाई 2017 को जीएसटी लागू किया था, जिसके बाद बिक्री कर या वैट और उत्पाद शुल्क जैसे 17 केंद्रीय और राज्य कर जीएसटी में समायोजित हो गए थे।

मान लीजिए, एक परिवार जीएसटी लागू होने के बाद  उत्पादों जैसे अनाज, खाद्य तेल, चीनी, चॉकलेट, नमकीन और मिठाई, सौंदर्य प्रसाधन, वॉशिंग पाउडर जैसे उत्पादों एवं अन्य घरेलू मद में एक महीने में 8,400 रुपये खर्च करता है तो उसकी मासिक बचत 320 रुपये होगी। पहले उसका टैक्स 830 रुपये बनता था, जो अब घटकर 510 रुपये रह गया है।

मंत्रालय के मुताबिक, पहले किसी वस्तु पर पहले उत्पाद शुल्क लगता था, फिर राज्य उस पर वैट लगाता था, इसके बाद उस पर कई अन्य कर लगते थे, लेकिन अब उत्पाद बेचने के समय ही सिर्फ जीएसटी लगता है। मिल्क पाउडर, दही, बटरमिल्क, मसाले, चावल, पोषकपेय पदार्थ, मिनरल वॉटर जैसे उत्पादों पर भी कर घटा है। इससे आम आदमी राहत मिली है।

खाद्य एवं पेय पदार्थ समेत हेयर ऑयल, टूथपेस्ट, साबुन, वॉशिंग पाउडर और जूते-चप्पल समेत 83 वस्तुओं पर कर की दरें घटी हैं। वैसे जीएसटी लागू होने के बाद से 320 उत्पादों व सेवाओं पर टैक्स घटाया जा चुका है।