नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 21 हजार 259 नए मरीज मिले हैं. दिल्ली में हरेक चार व्यक्तियों में से एक व्यक्ति कोविड -पजिटिव पाया गया है और मंगलवार को शहर में संक्रमण दर 25.65 प्रतिशत तक पहुंच गया. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शहर में 5 मई को कोविड संक्रमण दर 26.36 प्रतिशत दर्ज की गई थी. राजधानी में कोरोना से 23 लोगों की मौतें भी दर्ज की गई हैं, जो पिछले 8 महीनों में सबसे अधिक हैं, जिससे मरने वालों की संख्या 25,200 हो गई है. शहर में 13 जून के बाद सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं, जब इतनी ही संख्या में मौतें दर्ज की गई थीं.

प्रतिबंध लगाते हैं, तो रोजगार पर बन आती है, न लगाएं तो जिंदगी खतरे में पड़ जाती है: CM केजरीवाल

 

पिछले 24 घंटों में कोविड के 21,259 ताजा मामले दर्ज किए जाने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 15,90,155 हो गई है. इसके अलावा सक्रिय कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 74,881 हो गई है, जो 13 मई के बाद सबसे अधिक है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में 13 मई को सबसे अधिक 77,717 सक्रिय कोविड मामले दर्ज किए गए थे. राजधानी में कोरोना मरीजों की ठीक होने की दर 93.70 प्रतिशत है और सक्रिय कोविड मामलों की दर 4.70 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत है.

 

पिछले 24 घंटों में ठीक हुए 12,161 मरीज, कोरोना टेस्ट की संख्या- 82,884

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,161 मरीजों के ठीक होने के साथ स्वस्थ होने वालों मरीजों की कुल संख्या 14,90,074 हो गई है. इस समय कुल 50,796 कोविड रोगियों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. राजधानी में कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 17,269 हो गई है. इस बीच, पिछले 24 घंटों में कुल 82,884 नई जांच की गई है, जिनमें से 61,060 आरटी-पीसीआर और 21,824 रैपिड एंटीजन टेस्ट हैं और अब तक कुल मिलाकर 3,36,43,306 लोगों की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में राजधानी में 1,97,617 टीके लगाए गए, जिनमें में से 1,12,940 लोगों को पहली डोज और 65,819 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 2,77,19,689 हो गई है.

 

बीजेपी मुख्यालय में 40 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में कोरोना महामारी का जबरदस्त कहर टूटा है. भाजपा कार्यालय में काम करने वाले 40 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आ गई है. इनमें कार्यालय की सुरक्षा का दायित्व संभालने वाले सुरक्षाकर्मियों के अलावा सफाईकर्मी एवं स्टाफ के अन्य लोग शामिल हैं. दरअसल, चुनावी मौसम में भाजपा कार्यालय में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. मंगलवार को होने वाली इसी तरह की एक महत्वपूर्ण बैठक से पहले सोमवार को मुख्यालय में काम करने वाले सभी लोगों का कोविड टेस्ट करवाया गया था. जांच रिपोर्ट में इनमें से 40 से ज्यादा कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद से ये सभी कर्मचारी आइसोलेशन में है. इसके बाद भाजपा कार्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज कर दिया गया.

 

जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई दिग्गज नेता कोरोना संक्रमित

आपको बता दें कि मंगलवार को अमित शाह की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में उत्तर प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा के अलावा भाजपा के कई नेता शामिल हुए थे. पिछले कुछ दिनों में भाजपा के कई दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत पार्टी के कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का घमासान शुरू हो चुका है. चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक जनसभा, रोड शो, पदयात्रा और नुक्कड़ सभा पर भले ही रोक लगा रखी हो, लेकिन उम्मीदवारों के चयन के लिए राजनीतिक दल लगातार बैठकें कर रहे हैं. टिकट के दावेदारों का भी पार्टी कार्यालय पहुंचना शुरू हो गया है. ऐसे में भाजपा कार्यालय में हुए इस कोरोना विस्फोट ने पार्टी की चिंताएं बढ़ा दी हैं.