रायपुर। किसी भी व्यक्ति के शरीर पर कई जगह तिल होते हैं. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर के अंगों पर मौजूद तिल का कोई न कोई मतलब जरूर होता है. वहीं कुछ लोगों हथेली में भी तिल मौजूद होते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में मनुष्य की हथेली पर मौजूद तिलों के बारे में विस्तार से बताया गया है. कहते हैं कि हथेली पर कुछ तिल शुभ होते हैं और कुछ अशुभ होते हैं. हथेली में कुछ खास जगह पर तिल होने से बहुत से लोग धनवान बनते हैं.

अंगूठे पर तिल

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिनके अंगूठे पर तिल होता है वो लोग बहुत मेहनती होते हैं. इनका व्यवहार सबके साथ अच्छा रहता है. समाज में ऐसे लोगों को बहुत सम्मान मिलता है.

शुक्र पर्वत पर तिल

ज्योतिष के अनुसार, शुक्र पर्वत पर तिल होना शुभ नहीं माना जाता है. मान्यता है कि जिन लोगों की हथेली में शुक्र क्षेत्र पर तिल का निशान होता है, उन्हें वैवाहिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पार्टनर के साथ छोटी-छोटी बातों पर विवाद होता रहता है.

मध्यमा उंगली पर तिल

यदि आपकी मध्यमा उंगली पर तिल है तो इसका मतलब आप बहुत भाग्यशाली हैं. ज्योतिष की दृष्टि में भी ये बहुत अच्छा माना गया है. ऐसी जगह पर तिल से व्यक्ति को जीवन में कभी भी खुशियां और धन की कमी नहीं होती है.

अनामिका पर तिल

यदि आपकी अनामिका उंगली पर तिल है तो इसका मतलब आपकी सरकारी नौकरी लग सकती है. जरा सी मेहनत से आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है. साथ ही ऐसे लोगों को जीवन में कभी भी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है.

चंद्र पर्वत पर तिल

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति के हथेली में चंद्र पर्वत पर तिल है तो ऐसे लोगों को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिससे लोग अस्थिर और बेचैन रह सकते हैं. ऐसे लोग प्यार में भी असफल होते हैं.

छोटी उंगली पर तिल

जिन लोगों की छोटी उंगली पर तिल होता है वो लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोगों को कभी भी वित्तीय समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है, लेकिन पैसे होने के बाद भी लोग जीवन में दुखी रहते हैं. ऐसे लोगों को दूसरी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ये समस्या आपके स्वास्थ्य और प्रेम जीवन से भी संबंधित हो सकती हैं.

हथेली में पिछले भाग में तिल का महत्व

दायीं हथेली के ऊपरी भाग पर त‌िल धनवान होने का संकेत माना जाता है.