मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले दल बदल का खेल जारी है। कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने नेता कांग्रेस अब हाई कमान सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी चीफ) के खिलाफ खुलकर बोलने लगे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पंकज संघवी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है, वहीं बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पीसीसी चीफ को घेरे में लिया है।
पंकज संघवी ने कहा कि बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है, पार्टी जो काम देगी वह जरूर करेंगे। बीजेपी जो जिम्मेदारी देगी, उसके अनुसार दायरे में काम करूंगा। 41 साल पहले मैं बीजेपी का ही सदस्य था मुझे बीजेपी में काम करने में कोई मुश्किल नहीं होगी। कहा कि- कांग्रेस को अपनी पॉलिसी ठीक करनी चाहिए, वरिष्ठों का सम्मान करें, वरिष्ठों का सहयोग ले, वरना कांग्रेस का हर एक सदस्य पार्टी छोड़ देगा।
नैतिकता के नाते पद से इस्तीफा दे देना चाहिये
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के गृह क्षेत्र के कांग्रेस के दो क़द्दावर नेता अंतर सिंह दरबार, पंकज संघवी ने आज कांग्रेस को किया ‘चलो-चलो’। अंतर सिंह दरबार – “जीतू पटवारी हवा-हवाई नेता है, ख़ुद को राहुल गांधी समझते है। पंकज संघवी – “मैं जब लोकसभा चुनाव लड़ा, जीतू पटवारी मेरा काम करने की बजाय हेलीकॉप्टर में घूमते रहे। उनकी विधानसभा से मेरी बड़ी हार हुई। पटवारी जी, अब तो आप सच्चाई समझ लो, कांग्रेसजन आपको प्रदेश अध्यक्ष के रूप में स्वीकार नहीं कर पा रहे है। कांग्रेस से पलायन रुक नहीं रहा है। आपसे कांग्रेस संभल नहीं रही है। आपको नैतिकता के नाते खुद ही पद से इस्तीफा दे देना चाहिये।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक