बरवाला. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा की जनता ने सभी पार्टियों को सत्ता में मौका दिया है, लेकिन हर पार्टी ने लूटने का काम किया.
बेरोजगारी, अपराध, नशा और भ्रष्टाचार का अब तक इलाज नहीं हो पाया है. बोले, अगर बीमारी किसी डॉक्टर से ठीक नहीं होती है तो डॉक्टर बदल लेना चाहिए.

इस बार आप बदलाव के लिए बाहर निकलें. मान शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की बरवाला व डबवाली में आयोजित जन बदलाव रैली में पहुंचे थे.


इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब व हरियाणा के लोगों के पास सब कुछ है, लेकिन सच्ची व अच्छी नीयत वाले नेता नहीं मिले. यहां जितने भी नेता आए सबने अपने घर को देखा व परिवारवाद से आगे नहीं बढ़े. सबने अपने बेटे, भतीजे, जीजा- साले को आगे बढ़ाया. हम इस चीज को बदलना चाहते हैं. मान ने दिल्ली के अस्पतालों व सरकारी स्कूलों का उदाहरण देते हुए पंजाब में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने व नौकरियां बांटने का जिक्र भी किया.

…तो क्या मैं किसानों को लाहौर भेज दूं


मान ने कहा कि पंजाब के किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हैं. केंद्र सरकार उनको दिल्ली में प्रवेश की इजाजत नहीं दे रही है, तो क्या मैं उन्हें लाहौर भेज दूं. सरकार को किसानों के साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए ताकि कोई समाधान निकल सके. किसानों को चार साल पहले भी दिल्ली में प्रवेश से रोका था, तब आंदोलन के दौरान 726 किसान शहीद हो गए थे.