वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। भारत की राष्ट्रीयता को अक्षुण्ण रखने सबको आगे आना होगा. महात्मा गांधी, चंद्रशेखर, भगत सिंह ने देश की राष्ट्रीयता के लिए बहुत काम किया, अब युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाना होगा. यह बात संत अभिषेक ब्रह्मचारी ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में राष्ट्र, राष्ट्रीयता एवं युवा विषय पर राष्ट्रीय व्याख्यान के दौरान कही.
व्याख्यान को मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्र की कोई सीमा नहीं होती है, भारत राष्ट्र है और भारतीयता हमारी विचारधारा. प्रभु राम हमारे राष्ट्रीयता के प्रतीक हैं. प्रभु राम त्याग और संघर्ष के प्रतीक हैं, हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलना होगा.
उन्होंने आगे कहा कि भारत माता के वैभव को पुनः स्थापित करने की ज़िम्मेवारी युवा पीढ़ी की है. व्याख्यान का अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने कहा, कि युवा वर्ग को राष्ट्र के विकास हेतु खूब काम करना होगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक