शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधनी विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद अब हर किसी की नजर संभावित उम्मीदवार और आगामी उपचुनाव पर है। शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे को विधानसभा सचिवालय ने मंजूर कर लिया है। इस्तीफे के बाद बुधनी विधानसभा सीट खाली हो गई है। ऐसे में यहां भी जल्द उपचुनाव होंगे। 

MP में दिखा आकाशीय बिजली का कहर: ग्वालियर में 4 लोगों की मौत, एक गंभीर, कटनी में 8 बकरियों की गई जान 

लोकसभा चुनाव में विदिशा लोकसभा सीट से रिकॉर्ड मतों से जीतकर शिवराज सांसद निर्वाचित निर्वाचित हुए हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद उपचुनाव होना तय हो गया है। सवाल यही है कि उपचुनाव में भाजपा यहां से किसे अपना उम्मीदवार बनाती है। कई नेता इस सीट पर अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। बुधनी विधानसभा क्षेत्र विदिशा संसदीय क्षेत्र के तहत आता है और दोनों ही भाजपा के गढ़ माने जाते हैं।

एक भक्त ऐसा भी: बाबा महाकाल काे अर्पित किए बेशकीमती आम, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

अमरवाड़ा में चुनाव कार्यक्रम घोषित हो चुका है। 10 जुलाई को यहां मतदान होगा और 13 जुलाई को मतगणना के बाद उपचुनाव के नतीजे आएंगे। आने वाले दिनों में बुधनी सीट का भी चुनावी कार्यक्रम घोषित हो सकता है। इसके अलावा विजयपुर और बीना से कांग्रेस विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। उनके इस्तीफा देने के बाद वहां भी चुनाव होने तय हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m