रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के अारपीएफ में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां की टास्क टीम में इन दिनों क्षेत्रवाद हावी है. अारपीएफ के तमाम अधिकारियों में यह चर्चा का विषय बन गया है और कुछ लोग इसकी शिकायत डीजी से भी करने की तैयारी कर रहे है. जानकारी के मुताबिक रायपुर मंडल में अारपीएफ के बड़े अधिकारी ने टास्क टीम का गठन किया है. लेकिन यह टीम क्षेत्रवाद और जातीवाद से रंगी नजर अा रही है। साहब जिस राज्य से अाते हैं उसी राज्य और जाती के अधिकारी-कर्मचारी टीम में शामिल किए गए हैं.
अारपीएफ में यह चर्चित हो रहा है कि डीएससी अनुराग मीणा राजस्थान से अाते हैं और वहीं मूलतः वहीं के केपीएस गुजर को इस टीम की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा इस टीम में इसी अधिकारी के खास माने जाने वाले एएसअाई नरेंद्र चंद्राकर समेत कुल 5 लोग शामिल है. इस टास्क टीम के गठन के बाद इनकी तमाम शिकायतें भी अानी शुरू हो गई है, जो अधिकारियों तक नहीं पहुंच पा रही है. टास्क फोर्स और क्षेत्रवाद के आरोपों पर जब डीएससी से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.
क्राइम ब्रांच के नए थाने जाने के जुगाड़ में अधिकारी
जानकारों के मुताबिक भिलाई में क्राइम ब्रांच इंवेस्टीगेशन(सीआईबी) का थाना घोषित किया। अब वहां जाने के जुगाड़ में अारपीएफ के कुछ अधिकारियों के नाम सामने अा रहे है. वे अधिकारी न केवल अारपीएफ के कुछ बड़े अधिकारियों के संपर्क में है बल्कि पोस्टिंग के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार बताए जा रहे हैं. अारपीएफ अधिकारियों के बीच इसे लेकर जो चर्चा चल रही है उसमें ओपी वर्मा और एमके चौबे एेसे दो नाम सामने अाए हैं जो इस पोस्ट में जाने के जुगाड़ में लगे हुए है. हालांकि इसकी कोई भी अाधिकारिक पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम किसी भी स्तर में नहीं करता है।