नई दिल्ली. कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे. 17 दिसंबर को कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. कमलनाथ को विधानसभा चुनावों के लिए मध्य प्रदेश का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था और उनके नेतृत्व में पार्टी 15 साल बाद सत्ता में लौटने में कामयाब रही. 72 वर्षीय कमल नाथ कांग्रेस के कद्दावर नेता होने के साथ-साथ देश के सबसे अमीर राजनेताओं की सूची में भी आते हैं. कमलनाथ का पूरा परिवार बिजनेस करता है और उनके बेटों-पत्नी के नाम 23 कंपनिया हैं.

दून के स्कूल से की है कमलनाथ ने पढ़ाई

कमलनाथ का जन्म 18 नवंबर, 1946 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था. उनके पिता का नाम महेंद्र नाथ और मां का नाम लीला नाथ था. कमलनाथ ने देहरादून के प्रतिष्ठित दून स्कूल से पढ़ाई की और यहीं उनकी दोस्ती पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी से हुई थी. दून स्कूल के बाद उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय के जेवियर्स कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई की. कमलनाथ का नाम कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में लिया जाता है.

पत्नी रही हैं सांसद, बेटे संभालते हैं बिजनेस

कमल नाथ के परिवार में उनकी पत्नी अल्का और दो बेटे हैं. अल्का नाथ से उनकी शादी 27 जनवरी, 1973 में हुई थी. अल्का 11वीं लोकसभा में सांसद रह चुकी हैं. 1996-97 के बीच वो अपने पति के निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा से सांसद रही थीं. कमलनाथ और अल्का के दो बेटे हैं, नकुल और बकुल नाथ. कमलनाथ के दोनों बेटे परिवार का बिजनेस देखते हैं, लेकिन बड़ा बेटा नकुल आने वाले समय में राजनीति में कदम रख सकते हैं. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में उन्हें पिता के साथ मीटिंग में देखा गया था.

23 कंपनियों का मालिक है कमलनाथ का परिवार

कमलनाथ का परिवार का काफी बड़ा बिजनेस चलाता है. उनके परिवार के सदस्य कुल 23 बड़ी कंपनियों के मालिक या डायरेक्टर हैं. खुद कमलनाथ के बारे में कहा जाता है कि बड़े कारोबारियों से उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं. इन 23 कंपनियों के मालिक में उनका नाम नहीं है, लेकिन बेटों और पत्नी का नाम है. इन कंपनियों की बदौलत उनके परिवार की संपत्ति करोड़ों में है. कमलनाथ को देश के सबसे अमीर सासंदों में शुमार किया जाता है.

देश के सबसे अमीर राजनेताओं में हैं शुमार

साल 2011 में उनकी संपत्ति 270 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई थी. उनके संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में कमलनाथ का बड़ा सा फार्म हाउस भी है. ये फार्म हाउस 10 एकड़ में फैला है, जिसमें से दो एकड़ में केवल पेड़-पौधे लगाए गए हैं. कमलनाथ सबसे पहले 1980 में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से सांसद चुने गए थे. वो कांग्रेस की केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. कमलनाथ सबसे ज्यादा समय तक सांसद रहने वालों सांसदों में शुमार हैं.