रायपुर। प्रदेश में दोनों चरणों के मतदान हो चुके हैं. चुनाव के बाद ईवीएम को सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रुम में रखा गया है. स्ट्रांग रुम की हाईटेक तरीके से निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा तो दिये गए हैं. लेकिन इसमें प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं उनमें तिथि के साथ ही समय भी गलत दिखा रहा है. जो समय दिखा रहा है उसमें 1970 की तिथि लिखी नजर आ रही है.

प्रशासन की इस लापरवाही को पीसीसी और निगरानी समिति के सदस्यों ने पकड़ा है. उन्होंने उसकी कुछ तस्वीरें भी ली है. हालांकि एक कैमरे में तिथि और समय सही दिखा रहा है, लेकिन बाकी कैमरों की तिथि में गड़बड़ी है. सत्ता की आस लगाए बैठी कांग्रेस अब इस दफा कोई भी रिस्क लेने को तैयार नहीं है. जानकारी के मुताबिक आज पीसीसी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर मामले की शिकायत करेगा.