रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए पहले चरण की 18 सीटों पर मतदान शुरु हो गया है. 18 में से 10 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आया लेकिन बस्तर संभाग में बड़ी संख्या में ईवीएम मशीनें और वीवीपीएटी मशीनें खराब होने की शिकायतें लगातार आ रही है. सुबह साढ़े 9ः30 बजे तक कांकेर, चारामा, भानुप्रतापपुर, बीजापुर में ईवीएम मशीनें खराब होने की वजह से कई बार मतदान बाधित हुआ. कुछ केन्द्रों में मशीनें खराब होने की वजह से मतदान देरी से हुआ वहीं कई जगह इस तरह की परेशानी आने के बाद नाराज ग्रामीण बगैर मतदान किये वापस घर भी लौटने लगे. कई जगह मशीन इन वजहों से आधा घंटा और उससे ज्यादा समय तक मतदान बाधित रहा.

आपको बता दें कि पहली बार VVPAT मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन बड़ी संख्या में VVPAT मशीनें खराब हो रही है. गौरतलब है कि VVPAT मशीनों से मतदाताओं को यह जानकारी मिल जाती है कि उन्होंने किसे अपना वोट दिया है.

इन मतदान केन्द्रों में आई खराबी

भानुप्रतापपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 84, संबलपुर के केन्द्र क्रमांक 77, कांकेर के मतदान केन्द्र 61 में वीवीपीएटी मशीन खराब, सुकमा के कांकेरलंका पोलिंग बूथ का ईवीएम खराब,  भानुप्रतापपुर का 118 बुदेली का EVM खराब, चारामा में कई स्थानों पर EVM खराब, कांकेर के चारामा स्थित मतदान क्रमांक 212, 213 में EVM खराब, कांकेर के दशपुर में EVM खराब.

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=AVn0BTJXvKY[/embedyt]