दिलशाद अहमद, सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद सूरजपुर से बेहद दिलचस्प तस्वीर निकल कर सामने आ रही है. यहां प्रतापपुर और भटगांव से कांग्रेस प्रत्याशी स्ट्रांग रुम के बाहर टेंट लगाकर बैठे हैं. दरअसल पिछले 15 साल से सत्ता से दूर कांग्रेस इस दफा कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है. लिहाजा पीसीसी ने अपने सभी प्रत्याशियों को निर्देश जारी किया है कि वे स्ट्रांग रुम के बाहर ईवीएम की निगरानी करें. ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति स्ट्रांग रुम के अंदर प्रवेश ना कर सके और EVM से छेड़छाड़ ना हो सके.

निर्देश के तहत सूरजपुर जिले में भटगांव से कांग्रेस विधायक व वर्तमान प्रत्याशी पारसनाथ राजवाड़े और प्रतापपुर से प्रत्याशी व पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह स्ट्रांग रुम के बाहर टेंट लगाकर अपने समर्थकों के साथ पहरेदारी में बैठे हुए हैं. आपको बता दें कि चुनाव के बाद ईवीएम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रुम में रख दिया गया है. ईवीएम की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में फोर्स के जवानों को तैनात कर दिया गया है.