नई दिल्ली। आज ईवीएम के इम्तिहान का दिन है. चुनाव आयोग आज इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की विश्वसनीयता पर उठाए गए सवालों का जवाब देगी. इसके लिए बकायदा ईवीएम और इससे लगे वीवीपीएटी का आज दो घंटे लाइव डेमो हो रहा है. इसके बाद इसे हैक करने की चुनौती का ऐलान भी किया जा सकता है.
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के बाद बीएपसी और दूसरी पार्टियों ने ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठाए थे. आम आदमी पार्टी ने इस मामले में एक कदम आगे बढ़ते हुए एक डमी ईवीएम को हैक करके दिखाया था. पार्टी ने एमसीडी चुनाव बैलट पैपर से कराने की मांग की थी जिसे नहीं माना गया . इसके बाद चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों को ईवीएम हैक करने की चुनौती दी थी.
आज दो घंटे के डेमो के बाद आयोग प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी. ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठने के बाद आयोग ने अगले लोकसभा चुनाव में नए ईवीएम के इस्तेमाल के साथ ही हर बूथ पर वीवीपैट को अनिवार्य रूप से लागू करने की घोषणा की है.