दिल्ली. निर्वाचन आयोग को उस समय जमकर लोगों की आलोचना का शिकार होना पड़ा जब राजस्थान के पाली से भाजपा उम्मीदवार के घर से ईवीएम मशीन का वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद बैकफुट पर आए निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा की पाली सीट के रिटर्निंग अधिकारी को हटाने का आदेश दिया है।

बीजेपी के एक उम्मीदवार के घर में कथित तौर पर ईवीएम पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई। इससे पहले दिन में निर्वाचन आयोग ने कहा था कि एक सेक्टर अधिकारी ईवीएम मशीन लेकर बीजेपी उम्मीदवार के घर गया था, जिसके बाद सेक्टर अधिकारी को हटा दिया गया और संबंधित ईवीएम को चुनाव प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया।

निर्वाचन आयोग ने पाली के रिटर्निंग अधिकारी महावीर को भी हटाने का आदेश दिया है। बीजेपी उम्मीदवार के घर में कथित तौर पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन रखे होने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद निर्वाचन आयोग लोगों के निशाने पर आ गया है।

इस बीच बारां जिले में हाइवे पर वोटिंग के दौरान इस्तेमाल की गई ईवीएम मिलने के बाद मशीन की सुरक्षा और गोपनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं। यहां एक सीलबंद मशीन लावारिस पड़ी मिली, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। लोगों का कहना है कि ये घटनाएं साफ बताती हैं कि एवीएम की सुरक्षा का स्तर क्या है।