रायपुर. दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. लेकिन राजधानी रायपुर के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग का बुरा हाल है.
यहां धनेली के दो मतदान केंद्रों में तो सुबह से मतदान ही शुरू नहीं हो सका है. इसके अलावा मोवा की 11 वोटिंग मशीने, मठपुरैना की 4, अम्लीडीह की 3 और लालपुर की 3 मशीने खराब पड़ी हुई है. वहीं रायपुर ग्रामीण के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यानारायण शर्मा ने इसे साजिश करार दिया है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन पोलिंग बूथ को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है खाली वहीं की वोटिंग मशीने ही क्यों खराब हो रही है ? उन्होंने कहा कि वे और उनकी पार्टी के पदाधिकारी सुबह से मशीनों के खराब होने की शिकयातें कर रहे है और चुनाव आयोग से केवल इंजीनियर के आने का आश्वासन कर रहे है. उन्होंने ये भी कहा कि जो मशीने बदली गई है उसका ईवीएम नंबर भी मिलान नहीं हो रहा है जो बड़ी लापरवाही और गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहा है.
वहीं मतदान कराने पहुंचे कर्मचारियों का कहना है कि उनके पास जो भी ईवीएम मशीनों का बैकअप था उसे लगाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन उसे भी तकनीकी कारणों से शुरु नहीं किया जा सका है.