रायपुर. लोकसभा के तीसरे चरण का चुनाव संपन्न होने के साथ ही अब सारा फोकस ईवीएम पर आ टिका है. निर्वाचन आयोग ने सेजबाहर स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रांग रुम बनाकर ईवीएम को 23 मई तक के लिए सील पैक कर दिया है.

रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि चुनाव के बाद ईवीएम को जमा करने के साथ गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में तमाम जिम्मेदार अधिकारियों और राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के सामने स्ट्रांग रुम को सील किया गया. स्ट्रांग रुम के साथ संस्थान को छावनी में तब्दील कर दिया है. सुरक्षा में 400 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा सीसीटीवी के जरिए स्ट्रांग रुम में नजर रखी जा रही है. वहीं अंदर की तस्वीर बाहर प्रोजेक्टर के जरिए दिखाई जा रही है. रायपुर लोकसभा की नौ विधानसभा क्षेत्र में से सात क्षेत्रों की ईवीएम को जीईसी में रखा गया है.