रायपुर. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना तैयारी और निर्वाचन आयोग की कार्रवाई को लेकर जानकारी दी है. सुब्रत साहू ने कहा कि ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित है. कही कोई गड़बड़ी नहीं है. जहां पर कोई घटना सामने आई उस पर तत्काल कार्रवाई की गई है. प्रदेश में कुल 206 कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 88 हजार 1 सौ 41 डाक मत पत्र जारी किए गए हैं. कुल कुल आवेदन 17 हजार 312 आए हैं. 57,168 जमा हुए हैं. स्ट्रांग रूम में लैपटॉप ले जाने की घटना पर कहा कि लैपटॉप नही ले जाना चाहिए, ये गलत काम है. फिर भी लैपटॉप से ईवीएम हैक नहीं होंगे.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा कि 11 दिसंबर को मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए 5,184 गणना कर्मी और 1500 माईक्रो ऑब्जवर्र नियुक्त किए गए हैं. प्रत्येक हॉल में मतगणना के लिए 7-7 के कुल 14 टेबल प्लस रिटर्निंग ऑफिसर मेज सहित डाक मतपत्रों की गणना की मेज होगी. सुब्रत साहू ने कहा कि मतगणना के लिए हम पूरी तरह तैयार है. राजनीतिक दलों की भी बैठक आज हमने ली है. उनके सुझावों को हमने सुना है.
114 कर्मचारियों को किया निलंबित
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि निर्वाचन के दौरान अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है. 114 कर्मचारियों को निलंबित, 5 की सेवा समाप्ति, 24 कर्मचारियों की वेतनवृद्धि रोकी गई है. उन्होंने आगे बाताया कि 63 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है. कुल 206 कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है.