रायपुर। पूर्व कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू ने आरोप लगाया है कि राज्य में मक्का की खरीदी व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ गई है. उन्होंने किसान हित को ध्यान में रखतेहुए प्रदेश के सभी संभागों को तत्काल समर्थन मूल्य में मक्का की खरीदी शुरू करने की मांग की है.
पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि राज्य में खासकर बस्तर अंचल और देवभोग मैनपुर ब्लॉक में मक्का खरीदी व्यवस्था पूरी तरह ठप है, जिससे किसानों को समर्थन मूल्य में मक्का बेचने की बहुत दिक्कत आ गई है. मजबूरी में किसान औने-पौने दाम पर मक्का बेचने पर मजबूर हो रहे हैं. राज्य सरकार ने मक्का खरीदी के लिए समर्थन मूल्य में खरीदी व्यवस्था की घोषणा की थी, और राज्य में आपूर्ति निगम को नोडल एजेंसी बनाया गया था, लेकिन किंतु जमीन पर कहीं भी खरीदी व्यवस्था नजर नहीं आ रही है.
उन्होंने कहा कि बस्तर के किसानों का रूझान मक्के की खेती की ओर तेजी से बढ़ रहा है. यही वजह है कि पिछले एक दशक में मक्का धान के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा बोयी जाने वाली फसल बन गई है. मक्का मानव आहार, पशु-कुक्कट आहार एवं स्टार्च सहित अन्य औद्योगिक उत्पादनों के लिए उपयोगी खाद्यान्न है. उन्होंने मांग की है कि इस मुद्दे पर शासन स्तर पर तुरंत समीक्षा हो और नवंबर माह से ही खरीदी व्यवस्था चालू करें, इसके साथ भुगतान के लिए पारदर्शिता के साथ व्यवस्था प्रभावशील करें.