नासिर बेलिम, उज्जैन। शहर में वर्दीधारी द्वारा पूर्व सैनिक के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ लिया है। एक्स आर्मीमैन के समर्थन में पूर्व सैनिकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व सैनिकों ने रविवार को कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में आंदोलन जारी रहने की चेतावनी दी है।
जानकारी के अनुसार भूतपूर्व सैनिक के साथ शहर दो थाना क्षेत्र माधवनगर और नानाखेड़ा पुलिस द्वारा की गई मारपीट के विरोध में कोठी रोड स्थित कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दोषी पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में एडीएम को लिखित में ज्ञापन भी सौंपा गया।
बता दें कि इस मामले में पहले करणी सेना द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था। आज रविवार को भूतपूर्व सैनिकों द्वारा विरोध जताया गया। बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक रैली के रूप में कोठी पैलेस स्थित कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां हाथों में तिरंगा झंडा लेकर देश भक्ति के नारों के साथ दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भूतपूर्व सैनिकों का कहना है कि पुलिस द्वारा एक सैनिक के साथ मारपीट की गई है जो कि घोर निंदनीय है। मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्यवाही की जाने के साथ ही एफ आईआर भी दर्ज होना चाहिए।
बता दें कि भूतपूर्व सैनिक रवि भदौरिया ने थाना माधवनगर और थाना नानाखेड़ा पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए गए थे। मामले में न्यायालय के आदेश पर मेडिकल परीक्षण कराया गया। जिसमें मारपीट होने की पुष्टि हुई है। यहां कोठी पैलेस कलेक्टर कार्यालय पर एडीएम संतोष टैगोर को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि यदि दोषी पुलिस कमियों पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो लगातार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जानकारी विमल कुमार पूर्व सैनिक ने दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक