लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेता और पूर्व विधायक देवनारायण सिंह उर्फ जीएम सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पूर्वांचल में पिछड़े वर्ग के दिग्गज बड़े नेता जीएम सिंह पार्टी सुप्रीमो मायावती पर गंभीर आरोप लगाया है.

बीएसपी शासनकाल में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक जीएम सिंह ने इस्तीफा देने के साथ बसपा प्रमुख मायावती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पैसों के जरिये तिजोरी भरने में जुटी मायावती पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ उचित व्यवहार नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बसपा में जमीनी कार्यकर्ता पैसों की धन उगाही से परेशान हैं. दलित-पिछड़ों की बात करने वाली मायावती पैसों की भूखी हैं.

इसे भी पढ़ें : छोटी बहन के प्रेमी ने बड़ी बहन के साथ किया दुष्कर्म, प्रेमिका ने उठाया ये कदम…

बता दें कि बीएसपी में इस दिनों घमासान मचा हुआ है. पार्टी विधायकों के पाला बदलने की सुगबुगाहट के बीच गुरुवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते विधायक लालजी वर्मा और राम अचल राजभर को बसपा से निष्कासित कर दिया गया था. लालजी वर्मा की जगह शाह आलम को विधानमंडल दल का नेता बनाया गया है.

Read more – India Logs 1.34 Lakh Cases; Steady Decline in Active Cases Observed