रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दिवंगत पिता नंदकुमार बघेल पर भाजपा सांसद संतोष पाण्डेय द्वारा लगाए गए आरोप पर जवाब दिया है. बघेल ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि दिवंगत व्यक्ति को लेकर सवाल किया जा रहा है. सच्चाई तो ये है कि नक्सलियों संबंध भाजपाइयों के रहे हैं. इसे भी पढ़ें : नंदकुमार बघेल के सलाहकार की नक्सलियों के साथ गिरफ्तारी पर सांसद संतोष पांडेय का पूर्व मुख्यमंत्री बघेल से सवाल- ‘बताएं ये रिश्ता क्या कहलाता है…’

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा कभी गांधी, कभी नेहरू को लेकर सवाल करती है. अब उनके पिता जी, जो इस दुनिया में नहीं उन्हें लेकर सवाल उठा रही, जबकि सभी जानते हैं मेरा उनके साथ राजनीतिक रूप से विचार अलग-अलग रहे. इसके साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं नक्सली किस तरह भाजपा ऑफिस तक लेवी वसूलते रहे.

गौरतलब है कि सांसद संतोष पाण्डेय ने मोहला-मानपुर जिले में नक्सलियों के साथ गिरफ्तार किए विवेक सिंह के संबंध भूपेश बघेल और उनके स्वर्गीय पिता नंदकुमार बघेल से होने के आरोप लगाए हैं.