पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद– पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में गरियाबंद जिले के राजिम पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने भूपेश सरकार पर कई सवाल दागे. सरकार के कामकाज से लेकर मुख्यमंत्री के ढाई-ढाई साल के फार्मेट पर उन्होंने सरकार को घेरने की कोशिश की. रमनसिंह ने सरकार पर विकास नही करने का आरोप लगाया और  कहा कि सरकार विकास की राह भूल गई है. भूपेश सरकार नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी तक समिति हो चुकी है. निर्माण और विकास के अन्य कार्य पूरी तरह ठप हो गए है.

डॉ रमनसिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भूपेश सरकार को लबरा सरकार बताया है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जो वादे किए थे, सरकार में आने के बाद भूपेश ने उन्हें पूरा नही किया, जबकि कांग्रेस ने गंगाजल हाथ मे लेकर कई ऐसे वादे किए थे, जिन्हें अब सरकार भूल गयी है. डॉ रमन सिंह ने सरकार पर एक और बड़ा आरोप लगाया  और कहा कि सरकार आर्थिक दिवालिएपन की और तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने तर्क दिया कि अपने 15 साल के कार्यकाल में उन्होंने जितना कर्ज लिया भूपेश सरकार ने उससे आधा कर्ज दो साल में ले लिया.रमनसिंह ने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह फेल साबित हो रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने भूपेश सरकार पर अवैध शराब के कारोबार का आरोप लगाया और कहा कि प्रदेश में 30 प्रतिशत अवैध शराब का कारोबार हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो पार्टी सत्ता में आने से पहले शराबबंदी का दावा कर रही थी, वही सरकार अब अवैध शराब कारोबार में संलिप्त हो गयी है. रमनसिंह ने सरकार पर धान खरीदी में फेल होने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता को लुभाने के लिए बड़े बड़े वादे किए, मगर अब उनको पूरा करने में असफल साबित हो रही है.  पिछले साल खरीदे गए धान के बकाया राशि का भुगतान सरकार अब तक नही कर पायी, एक क़िस्त अभी भी बकाया है. इस साल का भुगतान कब तक होगा, सरकार ये बताने की स्थिति में भी नही है.

 

वैसे तो डॉ रमनसिंह अपनी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को लंबा भाषण दिया, मगर उनके भाषण का ज्यादातर हिस्सा सरकार के खिलाफ आरोप से जुड़ा रहा. सरकार पर हमला करने पर उन्होंने कोई मौका नही छोड़ा.