रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के आए नतीजों को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “प्रशासन का नंगा नाच हुआ है. प्रशासन का दुरुपयोग किया गया. बेहद कम अंतर से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगाई. इस बात भय शुरू से था कि आखिर क्यों ये लोग ईवीएम छोड़कर बैलेट से चुनाव कराना चाहते हैं?”
रमन सिंह ने कर्मचारियों पर दबाव बनाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने का सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होने कहा कि शासकीय कर्मचारियों पर भी दबाव बनाया गया. निकायो से शिकायत आ रही है कि डाक मतपत्र में दबाव डालकर कर्मचारियों पक्ष में मतदान कराया गया. एक साइकोलॉजिकल प्रेशर क्रिएट किया गया. इसके बावजूद बहुत फर्क नहीं है. 960 पार्षद हमारे जीते हैं. 1200 पार्षद उनके जीते हैं.
उन्होंने कहा कि पार्षद का इधर से उधर हो जाने से नगर निगम में समीकरण बदल जाते है. प्रयास करेंगे जो बागी होकर चुनाव लड़े है और जीते हैं. उनसे संपर्क करेंगे. बैलेट का सत्ता पार्टी ने दुरुपयोग किया. बैलेट से चुनाव करना कांग्रेस सरकार की साजिश थी. इसमें वे सफल हुए.
बीजेपी नेताओ के गढ़ में उम्मीदवारों को परास्त करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर रमन सिंह ने कहा कि- भूपेश बघेल की याददाश्त थोड़ी कमजोर है. उन्हें थोड़ा पलटकर देखना चाहिए कि लोकसभा चुनाव में पाटन में बुरी तरह से चुनाव हारा था. चुनाव में थोड़ा बहुत असर दिखता है. जब पाटन में बुरी हार हुई तब क्या लोगों ने ये प्रश्न किया कि क्यों हारे? हार गए हैं तो विधायकी छोड़ दें?
उन्होंने कहा कि नगर पालिका, नगर पंचायत में बीजेपी को सफलता मिली है. पिछली सरकार में हमने जो काम किया है, उसका असर इस चुनाव में दिखा. निर्दलीय और बागी उम्मीदवारों से संपर्क करेंगे.