हेमंत शर्मा, इंदौर। अस्पताल में भर्ती कांग्रेस पदाधिकारी के पिता को देखने के लिए पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लिफ्ट के ओवरलोड होने की वजह से दुर्घटना का शिकार होते-होते बचे. घटना की जानकारी होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फोन पर कमलनाथ से चर्चा कर उनका कुशलक्षेम जाना, वहीं इंदौर कलेक्टर को घटना की पूरी जांच करने के लिए निर्देशित किया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डीएनएस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कांग्रेस पदाधिकारी के पिता को देखने के लिए रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे थे. अस्पताल के तीसरे माले तक जाने के लिए वे लिफ्ट में चढ़े, लेकिन समर्थकों की संख्या ज्यादा होने की वजह से लिफ्ट ऊपर जाने की बजाए नीचे होने लगी. किसी तरह से लिफ्टमैन ने लिफ्ट को रोका.

इसके बाद कमलनाथ सीढ़ियों से पैदल चलते हुए तीसरे माले तक चल दिए. लेकिन इस बीच लिफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर प्रदेश में आग की तरह फैल गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तक यह बात पहुंची तो उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को फोन कर उनका कुशलक्षेम पूछा. इसके साथ ही उन्होंने घटना पर चिंता जताते हुए इंदौर कलेक्टर को घटना की पूरी जाँच करने के लिए निर्देशित किया है.

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कलेक्टर ने डीएनएस हास्पिटल में लिफ़्ट दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जाँच के लिए एडीएम मुख्यालय हिमांशु चंद्र को आदेशित किया है.

देखिए वीडियो :

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=hKaF0fDIco4[/embedyt]