रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का सियासी तौर पर इन दिनों सबसे मसला हो चला है. प्रदेश में इस मसले को सत्ताधारी दल कांग्रेस सरकार और विपक्षी भाजपा दोनों जमकर भूना रही है. इस मामले में आज प्रेसवार्ता के दौरान डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश के किसानों की दुर्दशा हो गई है. किसानों से धान खरीदने में भूपेश सरकार पूरी तरह फेल हो गई है.
हालात तो ये है कि किसान 12 सौ से 14 सौ रुपये प्रति क्विंटल धान बेचने को मजबूर हो रहे हैं. हमें जानकारी मिली है कि राजनांदगांव, भाटापारा, बलौदाबाजार, बिलासपुर सहित कई जगह मंडियों में किसान धान लेकर पहुँच रहे हैं. एक ही दिन नें 20 हजार क्विंटल धान बिकने की जानकारी मिली है. यह बहुत खराब स्थिति है. इससे सीधा-सीधा नुकसान किसानों को हो रहा है. सरकार अपने वादे के मुताबिक 25 सौ रुपये क्विंटल में धान खरीदी की व्यवस्था करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गरजे डॉ. रमन सिंह, कहा- राहुल गांधी को कोर्ट से मांगनी चाहिए माफी…