रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बेरोजगार युवाओं के रोजगार मुहैया करा पाने में सरकार की नाकामी को बताने के लिए एक युवा के इलेक्ट्रानिक चैनल में कही गई बात को ट्वीट किया. लेकिन ट्वीट के वायरल होते ही तीन घंटे में कांग्रेस ने पलटवार करते हुए युवा की पहचान भाजयुमो नेता के तौर पर जाहिर करते हुए तंज कसा कि रमन सिंह जी आपका झूठ पकड़ा गया है, माफी मांग लीजिए.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार को बेरोजगार युवाओं को भत्ता और नौकरी के किए गए वायदों की याद दिलाते हुए युवाओं युवा बेरोजगार की इलेक्ट्रानिक चैनल में कही गई बातों को शेयर किया है. इसमें टीएस सिंहदेव पर युवाओं से 2500 रुपए और नौकरी देने के साथ तमाम वादे करने का आरोप लगाते हुए भूपेश बघेल को सत्ता सौंप देने की बात कही, जिन्हें एसडीएम रैंक की अधिकारी चलाती हैं.
.@bhupeshbaghel जी और @TS_SinghDeo जी कान खोल कर सुनिए!
छत्तीसगढ़ का ठगा हुआ युवा क्या कह रहा है और घोषणा पत्र में किये गए वादे पूरे कीजिये। pic.twitter.com/F3TLalNrxq
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 28, 2021
रमन सिंह का यह ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसका जल्द ही कांग्रेस ने तोड़ निकाल लिया. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने रमन सिंह के ट्वीट पर अपना ट्वीट दागते हुए युवक भाजयुमो नेता अभिषेक चौबे की रमन सिंह को जन्मदिन की बधाई देने वाला पोस्टर शेयर किया. इसके साथ ही तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगार भी आपकी ही पार्टी के लोग मिल रहे हैं. 15 साल तक आप जनता की आंखों में धूल झोंकते रहे अभी भी वहीं कृत्य कर रहे हैं. आप का झूठ पकड़ा गया है माफी मांग लीजिए.
कमाल है डॉक्टर साहब अब आपको प्रदेश में बेरोजगार भी आपकी ही पार्टी के लोग मिल रहे हैं 😛 15 साल तक आप जनता की आंखों में धूल झोंकते रहे अभी भी वहीं कृत्य कर रहे हैं।आप का झूठ पकड़ा गया है माफी मांग लीजिए। pic.twitter.com/SU8vUF7Oag
— R. P. Singh (@rpsinghraipur) January 28, 2021
कांग्रेस का आईटी सेल भी साथ ही सक्रिय हो गया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस आईटी हेड जयवर्धन बिस्सा ने आरोप मढ़ने वाले युवा की वही रमन सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्टर शेयर करते हुए कहा कि ये दिन आ गए अब भाजपा के छत्तीसगढ़ में की भाजपा का झंडा उठा कर विरोध करने वाले नहीं मिल रहे, तो कार्यकर्ताओं को छात्र के भेष में तैयार करा शूटिंग करनी पड़ रही है. साथ ही उन्होंने बड़ी छोटी राजनीति करने का आरोप मढ़ दिया.
ठगा हुआ युवा नहीं , ठगा हुआ भाजपा युवा मोर्चा का पदाधिकारी कहिए रमन जी। ये दिन आ गए अब भाजपा के छत्तीसगढ़ में की भाजपा का झंडा उठा कर विरोध करने वाले नहीं मिल रहे , तो कार्यकर्ताओं को छात्र के भेस में तैयार करा शूटिंग करनी पड रही है।
बड़ी छोटी राजनीति करी। pic.twitter.com/Ie1Hl5T79D
— Jaywardhan Bissa (@jaywardhanbissa) January 28, 2021