रायपुर। कांग्रेस ने घोषणा-पत्र में राजद्रोह की धारा को हटाने की बातकर राष्ट्रद्रोह की सीमा तक चली गई है. जो काम पं. जवाहर लाल नेहरू ने नहीं किया वो अब की कांग्रेस कर रही है है. वोटों की लालच में कांग्रेस कितना नीचे गिरेगी. कांग्रेस आखिर किस दिशा में देश को ले जाना चाहती है. ये तमाम बातें आज छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में चुनावी रैली को संबोधन के बाद पत्रकारों से चर्चा में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नहीं कही.
शिवराज सिंह ने चौहान ने कांग्रेस के घोषणा-पत्र पर हैरानी जताते हुए कहा कि कांग्रेस आखिर ये किस तरह का वादा जनता से कर रही है. कांग्रेस देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना चाहती है. राजद्रोह की धारा तो राष्ट्र के खिलाफ काम करने वाले लोगों के लिए. आज कांग्रेस इसे हटाने की बात कर रही है. वोटों की लालच में कांग्रेस न जाने कितना नीचे गिरेगी .कांग्रेस जनता में भ्रम फैलाने का काम कर रही है. कांग्रेस का घोषणा-पत्र पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है.
देखिए वीडियो-